भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ून है नक़्शे-दस्ते-माली है / सूरज राय 'सूरज'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़ून है नक़्शे-दस्ते-माली है।
कौन से पेड़ की ये डाली है॥

दाग़ चेहरे पर अब नहीं उसके
कुछ नहीं सर्जरी करा ली है॥

जो ज़रूरत है वह तो है बेटी
आरज़ू तो फ़क़त मवाली है॥

काश आ जाए हरिश्चंद्र कोई
आज सच्चाई बिकने वाली है॥

क़ब्र में कुछ तो ढूंढने आए
आपके हाथ में कुदाली है॥

आँख नम लब पर थी हँसी इक दिन
आईना आज तक सवाली है॥

दर्द संजीदा ग़ज़ल हैं "सूरज"
और ख़ुशी जो है वह कव्वाली है॥