भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खाली कटोरियाँ / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
न आईं रोटियाँ गुदार
गदोरियों पर
इंतजार में सो गई आग
सिर पर लिए तवा
देखते रहे हम
पेट और पीठ का मिलाप
और सामने
चाकुओं पर नाचतीं
खाली कटोरियाँ
रचनाकाल: २९-१२-१९६५