भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गुरुबानी / राकेश रंजन
Kavita Kosh से
खैनी-चूना बिन दुख दूना
सब जग सूना लागे है
मैं तो मैं ना ही हूँ, बचवा !
तू भी तू ना लागे है।
राम-नाम से जी उचटे है
जबसे डिबिया खतम भई
आकुल मनवाँ सिमरन-पथ से
किधरो-किधरो भागे है।
तू तो, बचवा ! दया-धरम का
बड़ा धनी है, कर्मठ है
नेम-जोग-व्रत-संजम में भी
सब भगतन से आगे है।
जा, बचवा, चुपके से लइहो
चमटोली से चुटकी भर
मेरा नाम न लीहो, कइहो —
नया भगतवा मांगे है।