भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाहता हूँ / नरेश गुर्जर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चाहता हूँ
छोटे से बच्चे की तरह लेटा रहूं
उस निसंतान स्त्री की गोद में
जो थक चुकी है
मांग कर मन्नतें

चाहता हूँ
कुछ रंग सौंप दूं
उस सांवले रंग-रुप वाली लड़की को
जो आधी उम्र बीत जाने पर भी
अनब्याही हैं

चाहता हूँ
स्नेह से रख दूं हाथ सर पर
और हाथ में रख दूं कुछ सपने
उस बच्ची के
जिसने पिछले दिनों खोया है
अपने पिता को

चाहता हूँ
गले लगा कर खूब रोने दूं
उस युवती को
जिसने अभी-अभी प्यार में
खाया है धोखा

लेकिन जब चाह कर भी
नहीं कर पाता हूँ ऐसा

तो सोचता हूँ
आदमी को
या तो सामाजिक होना चाहिए
या संवेदनशील।