भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जंगल / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जंगल
जमीन को जकड़े
षट्मुख षड्यंत्र से
शासन करता है।

आग का सूरज
सुबह से शाम तक
जंगली शासन का
रहस्य भेदन करता है।

हत्याओं के औचित्य में
भरपेट खाए-अघाए
हिंसक पशु
डकारते हैं।
जानलेवा जंगल से
बचने के लिए आदमी
मंत्रियों की काँख में
शरण तलाशते हैं।

रचनाकाल: ०६-०७-१९७९