भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़रूरत / शरद कोकास
Kavita Kosh से
क्या ज़रूरी है दिया जाए बयान
ज़रूरतों के बारे में
पेश की जाए कोई फेहरिस्त
हलफ़नामा दिया जाए
चिड़िया से पूछा जाए
क्यों जरूरी है अनाज का दाना
चूल्हे से तलब की जाए आग की ज़रूरत
पशुओं से मांगा जाए घास का हिसाब
कपड़ों से कपास का
छप्पर से बाँस का
हिसाब मांगा जाए
हल्दी से पूछी जाए
हाथ पीले होने की उमर
दवा की शीशी से पूछा जाए
दवा का असर
फलों से रंगत की
बच्चों से हँसी की ज़रूरत पूछी जाए
क्या ज़रूरी है
हर ज़रूरी चीज़ के बारे में
किया जाए कोई सवाल।
-1994