भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जेब / रतन सिंह ढिल्लों
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
घड़ी के आदेश पर
सोफ़े पर
सरसराहट हुई
और मेज़
धीरे-धीरे सरकने लगी ।
उसके
बायें हाथ की
दूसरी अंगुली के पास
छल्ला घूम रही थी ।
मैंने उसकी नग्न आँखों में
अपनी
बदलती तस्वीर देखी ।
मूल पंजाबी से अनुवाद : अर्जुन निराला