भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टोकरी बुनते हुए / अमृता भारती

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

टोकरी बुनते हुए
मैं नही जानती थी
कि मैं इसमें फल रखूँगी या स्वप्न

या एक शिशु
जो वह मुझे देगा
समय की प्रार्थना के उत्तर में
 
टोकरी बुनते हुए
मैंने नही जाना था कि मैं
अपना ही रक्त बुन रही हूँ ।