भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ढेंकुरुस / मणिका दास
Kavita Kosh से
ढेंकुरुस गीत समेट कर
तू लोककथा बन जाएगी
तो क्या आएगा अभिमानी सावन
दूसरे के आँगन में न ले जाने पर तुझे
सूखे खेत क्या हर हो पाएँगे
दादी के पैरों के सं-संग
नाचती थी तू
मा~म की कमर के इर्द-गिर्द
सलवटें दौड़ाती थी तू
ढेंकु !
तेरे पास आने की मुझे फुरसत नहीं मिली
कल मैं जहाँ जाऊँगी
वहाँ है क्या
तेरे लिए जगह !
मूल असमिया से अनुवाद : दिनकर कुमार