भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तीन आयाम / नरेन्द्र जैन
Kavita Kosh से
तीन आयामों वाली तस्वीर
बहुरंगी कयामत
नक्शा जादुई शहर का
शहर में खिलखिलाती औरतें
भागते बच्चे सरपट
खरगोश
आसमान से गिरते तारे
डगमगाती नौकाओं में
सामूहिक नृत्य
बाईं तरफ़ झुकाने से दिखता है
तस्वीर में
खिलखिलाता जोकर
दाईं तरफ़ बगैर धड़ का व्यक्ति एक
चला आता है
चीखता लगातार
तीसरा आयाम
बनाता और तोड़ता है
दो आयामों का जादू
तीसरे आयाम पर
निर्भर है आँख की ख़ुशी
और उसका आतंक
कैसा दिखेगा यह देश
तीन आयामी तस्वीर में
जो बहुरंगी कयामत है