भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम (जीवन दर्शन) / चन्द्रकुंवर बर्त्वाल
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
तुम (जीवन दर्शन)
तुम प्रकाश हो,
मुझमें दुख का तिमिर भरा है
तुम मधु की शोभा हो,
मुझमें कुछ न हरा है।
तुम आशा की वाणी,
मैं निराश जीवन हूं
तुम हो छटा हँसी की,
मैं नीरव रोदन हूँ।
तुम सुख हो,
मेरे दुख का सागर गहरा है।
मुझे मिलो हे!
त्ुाममें मधुर प्रकाश भरा है।
( तुम कविता का अंश)