भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दबी-दबी बात /राम शरण शर्मा 'मुंशी'
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
आसमान
झुका-झुका
झुकी-झुकी रात ।
दबे-दबे
पाँव बढ़ी
दबी-दबी बात ।
साँय-साँय
सिहर-सिहर
हिले-डुले पात ।
पात-पात
रात-रात
बिखर गई बात ।
पेड़ों की डाल-डाल
गेहूँ की बाल-बाल
किलक उठा प्रात !