भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पत्थरों में गोताखोरी-4 / वेणु गोपाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक अदद फूल
पत्थरों के किनारे
रखता हुआ वह

प्रार्थना करता है

छूता है
पत्थरों की सतह
हाथ से
फिर माथे से

और
समुद्र में लेटा
उसका इन्तज़ार
करता ईश्वर
मुँह बाए
अचम्भा करता है

गोताख़ोर
पत्थरों में
उतर जाता है

फूल
वैसे ही
पड़ा रहता है

वह साक्षी है।


रचनाकाल : 18 मई 1980