भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पानी / अरविन्द पासवान
Kavita Kosh से
					
										
					
					सब लोग हैं लगे हुए 
कुछ मुकम्मल तराशने में 
मैंने सोचा 
चलो खुरचें पानी को ही 
जो पानी गायब है इन दिनों 
लोगों के ही चेहरे से
	
	