भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पुनर्जन्म / ऋषभ देव शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ठीक ही हुआ
बिखर गई मेरी पंखुड़ियाँ|
नहला गईं हवाओं को
अपनी खुशबू से|

मर कर भी
मैं मरा भी नहीं,
मिटा नहीं|

फिर से जी उठा
तुम्हारी साँसों में।