भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेम अगोचर / मृत्युंजय कुमार सिंह
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
चाँदनी की उड़ती
झीनी चादर
जब सोख लेती है
गर्म दिन पर फैले
स्वेद का खारापन,
मीठी मिश्री की डली
तुम्हारा प्रणय
भर जाता है रोम-रोम
ठंडे ज्वर से
कंपकंपाती धमनियों में
थरथराता उतरता है
तुम्हारे छुवन का एहसास
शोध को उतावले
अंग-प्रत्यंग
जकड़ हो जाते जब एकमेक
लपलपाती जीभ काढ़े
भर जाता है लालसा का व्योम
प्रेम-लीला में पगा
जीव
ऊब में ढल
वितृष्णा के अम्ल में गल
जब होने लगता विकार-सा
अवतरित होता है तब
अमूर्त, अगोचर प्रेम की
अनहद ध्वनि-सा गूँजता
ॐ...