भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहुत कुछ कहना है / अनीता मिश्रा
Kavita Kosh से
वो पल हमे दो ना
बहुत कुछ कहना है
सुनोगे मेरी बात
या हँसी उड़ाओगे मेरी
पागल तो नहीँ कहोगे।
सुनो ना जानती हूँ
व्यस्त हो
बहुत काम है तुम्हे
फिर भी भीगना चाहती हूँ
वो पहली बारिश में
मौन अहसासों के बीच
तुम्हारे साथ।
साझा करना चाहती हूँ
सारे दर्द जो तुम
बताते नहीँ लेकिन
मैं ढूढं लेती हूँ
गहरी ख़ामोश-सी आँखों में
वो पल हमें दो ना।