भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बौर आ गए / देवेन्द्र कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आमों में बौर आ गए
डार पात
फुदकने लगे
सब के
सिरमौर आ गए

रंगों में
बँट रहे ख़िताब
खुली पड़ी
धूप की किताब

जाँबाज़ों की बस्ती में
कुछ थे
कुछ और आ गए