भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भूख लगी / उषा यादव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भूख लगी माँ रोटी दे।
प्यास लगी माँ पानी दे।
बस्ता ले स्कूल चली,
ला, थोड़ी गुदधानी दे,

जो नानी से है सीखी,
मुझको सीख सयानी दे।
दिन में खेल-खिलौने दे,
औ दिन ढले कहानी दे।