भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

महँगाई / निकानोर पार्रा / विनोद दास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रोटी के दाम बढ़ते हैं फिर रोटी के दाम बढ़ते हैं
मकान के किराये बढ़ते हैं
इससे फ़ौरन सारे मकानों के किराये दोगुने हो जाते हैं
कपड़ों के दाम बढ़ते हैं
फिर दुबारा कपड़ों के दाम बढ़ते हैंं
बेतहाशा

हम एक मकड़जाल में फंस गए हैं
पिंजड़े में खाना रखा है
ज़्यादा नहीं है मगर खाना तो है
पिंजड़े के बाहर है सिर्फ़ आज़ादी का बेपनाह खित्ता ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : विनोद दास