भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी बेटी / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
मैंने
किसी भी दिन
बढते नहीं देखा
अपनी बेटी को
फ़िर भी
आज वह
बीस की हो गई !
बातें करती है
स्कूल की नहीं
रोटी
कपड़ा और मकान की
बातों के बीच
बातें करती है
मेंहन्दी
बिन्दिया और गहनों की
प्रतिदिन के परचून की !
मुझे
आजकल
अपने नहीं
उसकी कपडों की
अनकथ चिन्ता रहती है
आज ज्ञात हुआ
बाप किसे कहते हैं
अनुवाद-अंकिता पुरोहित "कागदांश"