भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये सत्तर साला बूढ़े़ / लालित्य ललित
Kavita Kosh से
जवां बनने की
कोशिश में
ये सत्तर साला बूढ़े
जींस में कसे तने खड़े हैं
कॉफी हाउस में ना बैठ कर
पी.वी.आर. में लगे हैं
अपने को भुलाने का
अच्छा तरीका है
मॉल में ‘माल’ को देखना
जी भर कर आंखें सेंकना
इन दिनों इस जमाने का
फैशन है
बाबा ! कहां चले ?
आज तो जींस शींस में
छठी कक्षा की
शिल्पा ने पूछा
बेटा !
लाल साहब से मिलना है
शाम तक लौट आऊंगा
शिल्पा हैरान सी
बाबा को देखती है ।