भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रंग-4 / जया जादवानी
Kavita Kosh से
रंग बहते हैं तो
उसके हाथ ले लेते हैं पत्तियों का आकार
रंग बहते हैं तो
उसका चेहरा फूल हो जाता है
रंग बहते हैं तो
देह उसकी हो जाती है सरोवर
रंग बहते हैं तो
तीसरी डुबकी लेती हूँ मैं
अंतर्धान हो जाती हूँ।