भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रस के लोभी / ज्योत्स्ना शर्मा
Kavita Kosh से
					
										
					
					
85
रस के लोभी
भँवरे मँडराते 
चतुर कली
देख-देख  मुस्काए
पर हाथ न आए ।
86
सागर हुआ
मिलने को बेकल
धीमे-धीमे ही
बहती कल-कल
कहती रही.... कल !
87
चाहें तुम्हें,ये
बताया ही न गया
लाज घूँघट
चाहके भी उनसे
हटाया ही न गया !
88
बड़ी बेदर्द
सावन की झड़ी है
उषा- सुंदरी
मिलने सजन से
बेकल- सी खड़ी है  ! 
89
मिलने आया
द्युतिमान सूरज
उषा मुस्काए
बैरिन है बदली
झट चुरा ले जाए ।
90
ढोल-नगाड़े
बजा रहा सावन 
नाचे बरखा 
कहीं उगे सपने 
कहीं डूबा है मन !
91
भरा-भरा है !
रातभर सावन 
क्यों रोता रहा ! 
भला दर्द किसका
मन भिगोता रहा !
-0-
	
	