भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वर्णमाला का पहला अक्षर / कुमार कृष्ण
Kavita Kosh से
मैंने लिखा तख्ती पर
वर्णमाला का पहला अक्षर
मैं विद्यार्थी बन गया
इसी ने बनाया अध्यापक
इसी ने अधिष्ठाता
इसी ने पढ़ाए अक्षर इसी ने अखबार
यही था अम्मा यही अनाज
यही था अग्नि यही अठन्नी
इसी अ ने सिखाई दुनिया को
अनशन, अनादर, अधर्म की परिभाषा
यही अ है अश्रु यही अहंकार
यही था अकबर यही अत्याचार
इसी अ से जीत रहे हैं सारे अपराध
इसी अ के आगे हार रहे हैं तमाम अधिकार
लड़ रहा है यही अ अन्याय से लगातार।