भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शून्य शून्य का योग / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
निर्धन
निरीह
गर्हित गरीब,
शोषण के मारे सभी लोग,
पुराकाल से
शून्य शून्य का
जोड़ रहे हैं
योग
रचनाकाल: २५-०४-१९७६, मद्रास