भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
संशय के मारे / राजा अवस्थी
Kavita Kosh से
धरती क्या छोड़ें
आकाशहीन-से,
खुशियों के पल-छिन
अनुप्रासहीन-से।
पार किये रिश्तों के
जितने भी गलियारे
सारे के सारे ही
हैं संशय के मारे;
आहत निष्ठायें ले
अंतस के ही द्वारे
हम हारे के हारे
फिर आये मन मारे;
सब साबित पल-छिन
विश्वासहीन-से।
मटके—सी एक उम्र
क्या फोड़ें छलकायें
जितनी हैं सुविधायें
उतनी ही दुविधायें;
किससे कैसी अनुनय-
विनय करें रिरियायें
छोड़ें या अपनायें
ये हासिल कुण्ठायें;
बंधन के सब धागे
श्वासहीन-से।