भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सियासी उल्लास का आडंबर / गुलज़ार हुसैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किसानों की आत्महत्या से
कांपते खेतों का विलाप
पूंजीपतियों के लिए बनाई गई
बड़ी-बड़ी योजनाओं के शोर से दब जाता है

सफाईकर्मियों की मौत से थरथराते
फुटपाथों की सिसकियाँ
चमकती सड़कों पर फिसलते नेताओं के झाड़ू
की सरसराहट में गुम हो जाती है

कोकराझार के आतंकी हमले में
मारे गए मासूमों की चीख
किसी नेता के लिए बड़े पुरस्कार की घोषणा
के उल्लास में दफ़न हो जाती है

क्या हर त्रासदी को छुपाने के लिए ही
रचा जाता है 'सियासी उल्लास' का आडंबर