भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुख दुःख सहते एक समान / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुख दुख सहते एक समान
रहती अधरों पकेर मुस्कान

हैं भारत माता के लाल
भारत पर होते कुर्बान

करते औरों पर उपकार
किन्तु नहीं लेते हैं दान

दुखिया के कष्टों का बोझ
कर लेते पहले अनुमान

तत्पर सदा समर्पण हेतु
इनका जीवन धन अरु मान

सदा निभाते सच का साथ
करते नित सब का सम्मान

करते सहज सरल विश्वास
अपने पर का रखते ज्ञान