भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सो जा सुख छैया / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
सो जा तुझे सुलाती मैया
सो जा रे मेरे सुख छैया
सो जा मेरे कुंवर कन्हैया
सो जा मेरे राजा भैया
गोरी गोरी बड़ी सलोनी
सपने में परियाँ आयेगी
तुझसे खेलेंगी वे आकर
संग खिलौने भी लायेगी
चाँदी के झूले पर तुझको
झूला खूब झूलायेगी
गाना गाकर नाच-नाचकर
तेरा मन बहलायेंगी
सो जा बेटा सो जा अब तो
वे जल्दी ही आयेंगी