भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हड़बड़िया समय में / ब्रजेश कृष्ण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रात भर कविताएँ सुनने वाले
झूमते हुए श्रोता खो चुके हैं
अतीत में कहीं

बेमतलब मटरगश्ती करते हुए
दोस्तों का झुंड अब दिखाई नहीं देता
दूर-दूर तक

उत्सवों में तौल कर हँसते हुए लोग
लौट जाना चाहते हैं घरों को
रात होने से पहले

बस पकड़ने की जल्दी में
भूल जाती है माँ
जन्मदिन पर बेटी को चूमना

इस हड़बड़िया समय में
इतनी जल्दी में हैं लोग
कि वे कहीं भी आते नहीं हैं
सिर्फ जाते हुए दिखते हैं
बहुत तेज़ी से

भागते हुए पैरों के नीचे
जब लगातार बदल रही हैं
धरती की दृश्यावलियाँ
मैं कैसे बताऊँ बच्चे को
ठठा कर हँसने का मतलब