भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हाशिया / राजा खुगशाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बाज़ार में
शेयर की तरह घटे नहीं
बढ़े नहीं उसके दाम

वह बिका नहीं
उसे किसी ने ख़रीदा नहीं
महानगर की जेब में वह
खोटे सिक्के की तरह पड़ा रहा

वह डिब्बे में बन्द
ऐसा वृत्त-चित्र है
जिसे पर्दे पर प्रदर्शन के लिए
प्रायोजक नहीं मिले

वह एक ऐसा हाशिया है
जो धीरे-धीरे फैलता गया
पूरे पन्ने पर।