Last modified on 18 अक्टूबर 2019, at 21:09

सुरेखा कादियान 'सृजना'

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:09, 18 अक्टूबर 2019 का अवतरण (ग़ज़ले)

सुरेखा कादियान 'सृजना'
© कॉपीराइट: सुरेखा कादियान 'सृजना'। कविता कोश के पास संकलन की अनुमति है। इन रचनाओं का प्रयोग सुरेखा कादियान 'सृजना' की अनुमति के बिना कहीं नहीं किया जा सकता।
Photo-not-available-cam-kavitakosh.png
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया kavitakosh AT gmail DOT com पर भेजें

जन्म
निधन
उपनाम
जन्म स्थान
कुछ प्रमुख कृतियाँ
विविध
जीवन परिचय
सुरेखा कादियान 'सृजना' / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

ग़ज़ले

रात ख़्वाबों से यूँ ही सजी रह गयी / सुरेखा कादियान ‘सृजना’ मिलन तो था लकीरों में मग़र माँगा विरह मैंने / सुरेखा कादियान ‘सृजना’ बीत चला है जाने क्या क्या / सुरेखा कादियान ‘सृजना’ रखकर पत्थर इस दिल पर तरना पड़ता है / सुरेखा कादियान ‘सृजना’ तेरी चाहत भूल गयी है जीवन को महकाना अब / सुरेखा कादियान ‘सृजना’ ज़िन्दगी तू कभी मानती ही नहीं / सुरेखा कादियान ‘सृजना’ ये जो आँखें जब-तब पानी-पानी होती हैं / सुरेखा कादियान ‘सृजना’ जिस दिन मुझको साँसों ने ठुकराया था / सुरेखा कादियान ‘सृजना’ अम्बर से टूटा तारा है / सुरेखा कादियान ‘सृजना’ वो किस्से औ' कहानी से निकलकर कौन आया था / सुरेखा कादियान ‘सृजना’ अश्क़ आँखों में लिए उस से बिछड़ना है मुझे / सुरेखा कादियान ‘सृजना’ तुम्हें पूजता था दिया वो बुझा दूँ / सुरेखा कादियान ‘सृजना’ बनके रहते हैं सिकंदर जो अंदर से डर जाते हैं / सुरेखा कादियान ‘सृजना’ समझ आता नहीं पाना किसे है / सुरेखा कादियान ‘सृजना’ तुझे गर दर्द में राहत नहीं अब / सुरेखा कादियान ‘सृजना’ मेरे मौला कभी तो तू मुझे यूँ आज़माने आ / सुरेखा कादियान ‘सृजना’

कविताएं