Last modified on 16 दिसम्बर 2019, at 10:52

चन्द्रकान्त देवताले

Kumar mukul (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:52, 16 दिसम्बर 2019 का अवतरण

चन्द्रकान्त देवताले
Chandrakantdewtale.jpg
जन्म 07 नवम्बर 1936
निधन 14 अगस्त 2017
उपनाम
जन्म स्थान जौलखेड़ा, जिला बैतूल, मध्य प्रदेश, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
हड्डियों में छिपा ज्वर(1973); दीवारों पर ख़ून से (1975); लकड़बग्घा हँस रहा है (1970); रोशनी के मैदान की तरफ़ (1982); भूखण्ड तप रहा है (1982); आग हर चीज में बताई गई थी (1987); पत्थर की बैंच (1996)
विविध
हिन्दी में 'अकविता' आन्दोलन के प्रमुख कवियों में से एक
जीवन परिचय
चन्द्रकान्त देवताले / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}

कविता-संग्रह

चुनी हुई रचनाओं के संग्रह

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ