मन रुक गया वहाँ
रचनाकार | अमृता भारती |
---|---|
प्रकाशक | शताब्दी प्रकाशन, पांडिचेरी, भारत । |
वर्ष | 2000 |
भाषा | हिन्दी |
विषय | पिछली शताब्दी के अंतिम वर्ष में लिखी गई कविताएँ |
विधा | |
पृष्ठ | 148 |
ISBN | |
विविध |
इस पन्ने पर दी गई रचनाओं को विश्व भर के स्वयंसेवी योगदानकर्ताओं ने भिन्न-भिन्न स्रोतों का प्रयोग कर कविता कोश में संकलित किया है। ऊपर दी गई प्रकाशक संबंधी जानकारी छपी हुई पुस्तक खरीदने हेतु आपकी सहायता के लिये दी गई है।
- मन रुक गया वहाँ (कविता) / अमृता भारती
- मेरे देश की तरह / अमृता भारती
- उत्तर शिशु / अमृता भारती
- स्वप्न / अमृता भारती
- जब कोई क्षण टूटता / अमृता भारती
- और मैं भी / अमृता भारती
- एकान्त / अमृता भारती
- स्मरण / अमृता भारती
- पहचान / अमृता भारती
- नीले एकान्त में / अमृता भारती
- अव्यतीत पाठ / अमृता भारती
- लेकिन / अमृता भारती
- उसके सिवा / अमृता भारती
- दृश्य-अनुदृश्यता में / अमृता भारती
- अतीत-दंश / अमृता भारती
- आबद्ध प्रतीक्षा / अमृता भारती
- उसकी अपलकता में / अमृता भारती
- स्पर्शता / अमृता भारती
- स्वप्न-सृष्टि / अमृता भारती
- अन्तराल में / अमृता भारती
- हथेली पर आँख / अमृता भारती
- हमारे पंख / अमृता भारती
- अब कोई खेल नहीं / अमृता भारती
- पलक-क्षण / अमृता भारती
- वस्त्र-खंड / अमृता भारती
- युग-क्षण / अमृता भारती
- बड़े हो रहे अंधकार में / अमृता भारती
- वह अकेला होगा / अमृता भारती
- कितना ज़रूरी था / अमृता भारती
- आदि जल / अमृता भारती
- स्वप्न का अकेला वृक्ष / अमृता भारती
- इस पूरे मरूस्थल में / अमृता भारती
- शायद वह रुका हो / अमृता भारती
- प्रतीक्षा भी नहीं रही / अमृता भारती
- आएगा वह ज़रूर / अमृता भारती
- दरार / अमृता भारती
- चलो, लौट चलें / अमृता भारती
- जो वह है / अमृता भारती
- वह कोई और है / अमृता भारती
- सर्वव्यापी स्पर्श / अमृता भारती
- अब लौटना है / अमृता भारती
- आकांक्षा-1 / अमृता भारती
- आकांक्षा-2 / अमृता भारती
- आकांक्षा-3 / अमृता भारती
- उसकी नींद में / अमृता भारती
- समर्पित आकाश में / अमृता भारती
- वह सो रहा है / अमृता भारती
- वह बिन्दु कहाँ होगा / अमृता भारती
- पहले दिन की तरह / अमृता भारती
- हर पटल खुल जाएगा / अमृता भारती
- उसी में अंकित था / अमृता भारती
- सुख / अमृता भारती
- क्षण की एकनिष्ठता में / अमृता भारती
- मेरे सान्निध्य में / अमृता भारती
- मेरा पूरा परिधान / अमृता भारती
- बँध गया था समय / अमृता भारती
- निर्झर आकाश / अमृता भारती
- गाथा / अमृता भारती
- उसके होने की चरितार्थता / अमृता भारती
- मैं एक श्वेतता / अमृता भारती
- एक चित्र वह / अमृता भारती
- अगला यात्रा-पथ / अमृता भारती
- आहट / अमृता भारती
- मेरी राह का संवेदन / अमृता भारती
- हर एहसास / अमृता भारती
- तब मैं नहीं होती / अमृता भारती
- एक आश्चर्य / अमृता भारती
- उसकी हथेली में / अमृता भारती
- कल्पतरु / अमृता भारती
- जब भी आँख खुले / अमृता भारती
- मृत्यु-क्षण / अमृता भारती
- यही एक संवाद था / अमृता भारती
- उसकी चलती हुई सृष्टि में / अमृता भारती
- हर प्रसंग वह स्वयं / अमृता भारती
- सन्नाटा / अमृता भारती
- जब वह होता / अमृता भारती
- यह जगत आरेखण / अमृता भारती
- एक 'आह' / अमृता भारती
- एक अन्तराल / अमृता भारती
- जहाँ वह न हो / अमृता भारती
- बस एक फ़ासला / अमृता भारती
- स्पर्श का आह्लाद / अमृता भारती
- यह एक नित्यता है / अमृता भारती
- ख़त एक वादा था / अमृता भारती
- गिर जाता मेरा आकाश / अमृता भारती
- मेरे पारदर्शन में / अमृता भारती
- वह वहीं होता था / अमृता भारती
- हमारा अंधकार / अमृता भारती
- मानों कोई और हो / अमृता भारती
- मेरी प्रच्छन्नता के लिए / अमृता भारती
- जिसे अभी पाना है / अमृता भारती
- मेरी अ-दृश्यता में / अमृता भारती
- मेरी ऊष्मता / अमृता भारती
- वहाँ एक युग था / अमृता भारती
- बिल्कुल मेरी तरह / अमृता भारती
- दो दरों के बीच / अमृता भारती
- एक शिशु-अक्स / अमृता भारती
- ठिठुरा हुआ जल / अमृता भारती
- उसके दिन में / अमृता भारती
- वह जानता था / अमृता भारती
- 'स्वत्व' के भविष्य में / अमृता भारती
- वह बार-बार आया / अमृता भारती
- रुकेगा जब वह / अमृता भारती
- काँच की मीनार / अमृता भारती
- मेरी दीवट / अमृता भारती
- उसकी अंजलि में / अमृता भारती
- समुद्र आज / अमृता भारती
- एक प्रार्थना मैं / अमृता भारती
- वह एक जगह हो सके / अमृता भारती
- नाम / अमृता भारती
- हमारी सम्मुखता / अमृता भारती
- शब्द की शान्ति में / अमृता भारती