रईस सिद्दीक़ी
जन्म | 27 दिसम्बर 1963 |
---|---|
जन्म स्थान | लखनऊ, उत्तर प्रदेश |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
विविध | |
जीवन परिचय | |
रईस सिद्दीक़ी / परिचय |
ग़ज़लें
- और कुछ तेज़ चलीं अब के हवाएँ शायद / रईस सिद्दीक़ी
- तिरे सुलूक का ग़म सुब्ह-ओ-शाम क्या करते / रईस सिद्दीक़ी
- दुनिया में जो समझते थे बार-ए-गिराँ मुझे / रईस सिद्दीक़ी
- बस इक ख़ता मुसलसल सज़ा अभी तक है / रईस सिद्दीक़ी
- ये ज़र्द चेहरा ये दर्द-ए-पैहम कोई सुनेगा तो क्या कहेगा / रईस सिद्दीक़ी
- शामिल तू मिरे जिस्म मैं साँसों की तरह है/ रईस सिद्दीक़ी
- सभी अंधेरे समेटे हुए पड़े रहना / रईस सिद्दीक़ी
- हँसी हँसी में हर इक ग़म छुपाने आते हैं / रईस सिद्दीक़ी
- हर इक मंज़र बदलता जा रहा है / रईस सिद्दीक़ी