भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक ग्रह है पूरा अकेलेपन का / हालीना पोस्वियातोव्स्का
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:30, 13 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=हालीना पोस्वियातोव्स्का |संग्रह= }} [[Category:पोल भ…)
|
एक नक्षत्र है पूरा अकेलेपन का
और एक नन्हा रेतकण तेरी हँसी का
एक समुद्र है पूरा एकान्त का
और देखरेख तुम्हारी जैसे समुद्र के ऊपर आकाश में
भटकी कोई चिड़िया
सारा आकाश भरा हुआ है अकेलेपन से
और सिर्फ़ एक देवदूत है वहाँ
तेरे शब्दों के पंखों पर उड़ता हुआ
रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय