Last modified on 15 दिसम्बर 2010, at 13:10

ब्याजें खो गई हैं / शीन काफ़ निज़ाम

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:10, 15 दिसम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बयाज़ें
जिन में
अनदेखे परिंदों के
पते लिक्खे

बयाज़ें
जिन में
हम ने फूलों की
सरगोशियाँ लिक्खीं
पहाड़ों के रमूज़ और
आबशारों की जुबां लिक्खी

बयाज़ें
जिन के सीने में
समुन्दर और सूरज की अदावत के थे अफ़साने
परिंदे और पेड़ों के
रक़म थे
बाहमी रिश्ते
हमारे इर्तिका की उलझनें
जिस से मुनव्वर थीं

बयाज़ें खो गई हैं
अब लुग़त हम से परीशाँ है