भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ और भी है उन आँखों की बेज़ुबानी में / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:14, 15 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=हर सुबह एक ताज़ा गुलाब / …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

{KKGlobal}}


कुछ और भी है उन आँखों की बेज़ुबानी में
चमक रहे हैं सितारे नदी के पानी में

हमारे दिल का तड़पना ही रंग लाया है
नहीं तो क्या था भला आपकी कहानी में!

पता नहीं था कि कटकर गयी है मंजिल से
वो राह हमने जो धर ली थी नौजवानी में

दिखा दे जोर दिखाना हो जो तुझे, तूफ़ान!
उठेगा अब न कहीं बुलबुला भी पानी में

गुलाब खिल नहीं पाते हैं जो बहार में भी
कमी तो कुछ है कहीं उनकी बागवानी में