भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक तुम हो / मनविंदर भिम्बर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:58, 29 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनविंदर भिम्बर |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> एक तुम हो जो प…)
एक तुम हो
जो पानी पर भी उकेर देते हो मन की भावनाएँ
एक मैं हूँ
जो काग़ज़ पर भी कुछ उतार नहीं पाती
तुमने अकसर झील के पानी पर
पहाड़ और पेड़ ऐसे उकेर दिए
जैसे झील पर उग आया हो एक संसार
झील पहाड़ और पेड़
मैं खोती रहती हूँ इनमें
और देखती हूँ अपने अक्षरों को
झील में तैरते हुए
पहाड़ पर चढ़ते हुए
पेड़ पर लटके हुए
तब तुम कहते हो
`आँखें खोलो´
पर नज़रें कैसे मिलाऊँ
उस पल