भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं मगन मन / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:30, 9 जनवरी 2011 का अवतरण ("मैं मगन मन / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
एक तारा है गगन में
एक तारा है भवन में
एक तारा है नयन में
तीन तारों की लगन में
मैं मगन मन
वारुणी विष पी रहा हूँ
पी रहा हूँ- पी रहा हूँ।
गमगमाती
गीत गाती
मौत की मउहर बजाती
नाचती-पल छिन नचाती
जिंदगी मैं जी रहा हूँ
जी रहा हूँ-जी रहा हूँ
रचनाकाल: २५-०१-१९६१