Last modified on 9 जनवरी 2011, at 21:45

कोई एक क्षण अकेला नहीं है / केदारनाथ अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:45, 9 जनवरी 2011 का अवतरण ("कोई एक क्षण अकेला नहीं है / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

काल में
कहीं कोई एक क्षण
अकेला नहीं है
निदाग अलग-सबसे अलग
कि
हो तो वही हो
मात्र उसकी प्रतीति हो
और कुछ न हो उसके साथ
न अन्य की प्रतीति हो

रचनाकाल: ०५-११-१९७०