भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भूमि की प्रिया / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:39, 9 जनवरी 2011 का अवतरण ("भूमि की प्रिया / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह वज्र की बनी है
पर चाम से मढ़ी है
इंसान के हृदय की
वह रक्त की नदी है

वह जिंदगी नहीं है
जो मौत से डरी है
आँसू भरे खड़ी है
दुख दर्द से ठगी है

हर बार वह लड़ी है
जब आपदा पड़ी है
तलवार सी चली है
संघर्ष में पली है

जब सिंधु आ गया है
पथ डूबता गया है
पुल बाँधती गई है
वह लाँघती गई है

जब मेघ ने डराया
तमतोम में छिपाया
वह ज्योति सी जगी है
तम काटने लगी है

कौतुक नहीं किया है
वह भूमि की प्रिया है
रोके नहीं रुकेगी
नर्तन सृजन करेगी