भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गान. / सुकान्त भट्टाचार्य

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:40, 12 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुकान्त भट्टाचार्य |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} [[Category:बांगल…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिस तरह खींचता है जल को ताप
उसी तरह खींचता हूँ तुम्हें
लगातार रोज़-रोज़ ।
तुम मुझे पहचान लो
छोड़ कर अपना तमाम छल ।

जानता हूँ तुम्हें कुछ कहना व्यर्थ है ।
तुम मेरी और मैं तुम्हारा हूँ मित्र ।
बन्द द्वार खोल कर
आओगी न कभी तुम भूल कर ।
रुकेगा न कभी मेरा आना-जाना ।
  
मूल बंगला से अनुवाद : नीलाभ