भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये सीढ़ियाँ ही ढलान की हैं / श्रद्धा जैन

Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:42, 14 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= श्रद्धा जैन }} {{KKCatGhazal}} <poem> समझ रहे हो, चढ़ान की हैं य…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

समझ रहे हो, चढ़ान की हैं
ये सीढ़ियाँ ही ढलान की हैं

ये धर्म, भाषा, अमीर, मुफ़लिस
चिताएँ ये संविधान की हैं

फ़साद करना है जिनका पेशा
उन्हीं को फिकरें जहान की हैं

सकून, खुशियाँ हैं, ज़िंदगी में
ये खूबियाँ बस बयान की हैं

गुनाह की हैं, गवाह वो भी
जो खिड़कियाँ उस मकान की हैं

नसीब-ए-शब् में सहर है इक दिन
ये बातें बस खुशगुमान की हैं