भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझको कौन पढ़ाए ? / मोहम्मद साजिद ख़ान
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:02, 19 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहम्मद साजिद ख़ान }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> भला बताओ मेरी अ…)
भला बताओ मेरी अम्मा
मुझको कौन पढ़ाए ?
नहीं महल राजाओं जैसा ।
नहीं हमारे घर में पैसा ।।
कहाँ किताबें रंग-बिरंगी ।
पसरी देखो घर में तंगी ।।
क़लम -कॉपियों का जो पैसा
बोलो कौन जुटाए ?
मुखिया जी का राजा भैया ।
नहीं चराता है वह गैया ।।
पढ़-लिखकर वह नाम करेगा ।
लेकिन मेरी कौन सुनेगा ?
अपना बचपन संघर्षों में
यों ही बीता जाए !
जाने कैसी क़िस्मत खोटी ।
बड़ा कठिन है पाना रोटी ।।
मेहनत करनी पड़ती भारी ।
घर में फैली है लाचारी ।।
काश ! पढ़ाई का जो सपना
वह पूरा हो जाए !