भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देखा, पास पहुँचकर देखा / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:52, 21 जनवरी 2011 का अवतरण ("देखा, पास पहुँचकर देखा / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
देखा,
पास पहुँचकर देखा
‘हेमहार’ तरु अमलतास को।
मुझको आए याद ‘निराला’!
काव्य-कृती को
मैंने झुककर
नमन किया,
फिर से उनके साथ जिया।
पत्र-पुष्प के
उनके अक्षर
गीत सुने,
गुन-कौरव के
गुरुतर अर्थ गुने।
अतिशय हर्ष-हिलोर हुआ,
भास्वर भाव-
विभोर हुआ!
रचनाकाल: २३-०३-१९९१