Last modified on 26 जनवरी 2011, at 13:42

प्रेम-3 / अरुण देव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:42, 26 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरुण देव |संग्रह=क्या तो समय / अरुण देव }} {{KKCatKavita}} <poem>…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

घने बादलों की तरह छा गया मैं
उसकी प्यासी धरती पर
उसकी देह जैसे एक सघन वृक्ष
अपनी पत्तियों से पसीजता हुआ पोर-पोर
उसके ताप से
धारदार बरसा मैं
मूसलाधार दिनों में

अगली सुबह खिली हुई धूप में
हमने सुखाए अपने-अपने क्लेश ।