भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बचा रहेगा देश / भरत ओला
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:48, 4 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भरत ओला |संग्रह=सरहद के आर पार / भरत ओला}} {{KKCatKavita}} <Po…)
मेरा बेटा
नहीं जानता
उस रणबांकुरे का नाम
जो दीवार पर टंगे कलैण्डर में
कुहनियों के बल
जमीन पर रेंग रहा है।
हर रोज
स्कूल जाते वक्त
उसे सैल्युट ठोकता है
और आते ही
रामरमी करता है
अब मैं भी
आश्वस्त होने लगा हूं
मुझे खुब कविताएं लिखनी चाहीए।