भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दो बातें / दिनेश कुमार शुक्ल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:42, 10 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार शुक्ल |संग्रह=ललमुनिया की दुनिया / द…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

1.
आकाश में तुमने जो दिया टाँग दिया ािा
अब मंद हो चली है उसकी लौ कहाँ हो तुम?
कुछ और भरो नेह और बाती को जगाओ
आँखों से अब गगन को सँभालो जहाँ हो तुम!

2.
आकाश पे तारों से लिखी रात ने इक नज़्म
आई सुबह नसीम और उसको मिटा दिया
अपना भी इक फ़साना था शामिल किताब में
आकर नये निज़ाम ने उसको हटा दिया
छोड़ो चलो ये ग़ैब की बातें हैं इनका क्या !
जिनको जगाना था उन्हें हमने सुला दिया
हमसे जो हुआ तंज़ में दुश्मन से भी न हो
धोके से हमने ग़ैर का घूँघट उठा दिया !